Tuesday, May 5, 2020

शहीर शेख ने अशनूर कौर को किया बर्थडे विश अपने तरीके से , Shaheer Sheikh Wish Ashnoor Kaur` Birthday

अभी के हालत में कोई अपनी बर्थडे पार्टी या गेधरिंग नहीं हो रही है , और ये अच्छी बात है वह अभी सभी लोग सोशल मीडिया के जरिए अपनी बर्थडे मानते और विश करते है । ऐसे में हल ही में अशनूर कौर का बर्थडे  ३ मई को ही था तो शहीर शेख जोकि उनके झांसी की रानी में साथ में काम कर चुके है , वो वाली पुराणी अशनूर कौर के साथ की तस्वीर शेयर करते हुए बर्थडे विश किया है ।


 







शहीर शेख और अशनूर कौर का बॉन्डिंग शूटिंग के दोरानका साफ़ फोटो में दिख रहा है ।
अशनूर कौर को १६ साल कम्पलीट हुए और अशनूर कौर ने ये रिश्ता क्या कहलाता है में यंग नाइरा का रोल किया था और उसके बाद वो पटियाला बेब्स में दिखी थी ।


 

शहीर शेख ने अपनी और अशनूर कौर के साथ की ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था है ,
Happy birthday to this little one, who’s all grown up now ।।। but the charm and innocence is still intact!
May you achieve all that you’ve dreamt of and keep inspiring others to tread the right path। #happybirthday @अशनूरकौर

शहीर शेख ने झाँसी की रानी में नाना साहेब का रोल किया था और अशनूर कौर ने प्रांची का रोल किया था ।

अशनूर कौर ने भी शहीर शेख की विश का जवाब देते हुए सामने लिखा है ,
Aww ! Love love love this one!
How sweet ।।। Thank you so much shaheer bhaiya (Sic )

अशनूर कौर ने अपना बर्थडे उनके बिल्डिंग के वॉचमैन के साथ शेयर करते हुए सेलिब्रेट किया ।
अशनूर कौर ने अपनी ये सेलिब्रेशन करती पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है की ,
A different experience this birthday in a lockdown... Somehow felt good... Celebrated with our Corona fighters, the people working for us, the watchmen(of my society) and the smile on their faces made up for all the restrictions!
#lockdownbirthday #sweet16 #howicelebrated #BirthdayInALockdown

No comments:

Post a Comment