Thursday, June 25, 2020

Nia Sharma Shared his photo from Naagin 4 Vanity (Set)

Nia Sharma Shared his photo from Naagin 4 Vanity (Set) 

अभी धीरे धीरे सभी सीरियल की शूटिंग दूबर सुरु हो रही है वह Naagin 4 की शूटिंग भी सुरु होगयी है।  Nia sharma  नागिन 4 में ब्रिंदा का रोल कर रही है।  Nia sharma ने अपने Instagram से अपनी फोटो सेट के  वैनिटी से शेयर की है जिसमे वो अपने ही अलग अंदाज़ में दिख रही है। 
Nia Sharma ने अपनी ये फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है की ,
Cut to- 3 months later... back to set, my Vanityyyyyyyyyyyyy!! # Naagin 4 (Jaan hatheli pe lekar)

कुछ दिन पहले ही नागिन ४ के मेकर्स ने  प्रोमो रिलीज़ किया है जिसमे शिव मंदिर का सेक्रेट रिवील जल्दी ही होगा ऐसा दिखाया है। नागिन ४ में Nia Sharma बिंद्रा का रोल कर रही है ,Rashami Desai सलाखा का रोल कर रही है और Vijayendra Kumeria देव का रोल कर रहे है। प्रोमो में एक और एक्ट्रेस को दिखाया है परंतु उनका फेस नहीं दिखते है। 



ये Naagin 4 का आखिर का सीक्वेंस होगा , मेकर्स अभी Naagin 4 को ख़तम करना चाहते है , क्यों की वो स्टोरी और एक्टर्स के टेलेंट को न्याय नहीं दे पा रहे है ,
Naagin 5 के नए शो जल्द ही आयेंगे और उनके कलाकार भी शेयर करेंगे । 


आखिर में Rashmi Desai और Nia Sharma ने एकता कपूर को धन्यवाद करते हुए कहा की , हम एकता कपूर के ये फैसले का मान रखते है। 

No comments:

Post a Comment