Thursday, August 27, 2020

Anuskha Sharam And Virat Kohli Soon To be Parents! Baby Expecting Jan 2021 !

 विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने आज सोसिअल मीडिया के जरिए एक खुस खबरी दी

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पे दोनों के साथ की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा की
And then, we were three! Arriving Jan 2021!
विराट कोहली ने और अनुष्का शर्मा ने एक ही टाइम पे सोसीयल मीडिया में य खुसखबर शेयर थी.

इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा जनवरी २०२१ में पेरेंट्स बनेगे.



ये खुसखबर वाली पोस्ट में अनुष्का ब्लैक डॉटेड ड्रेस में बेबी बम्प के साथ दिखी .

बॉलीवुड में प्रियंका चोपरा  , आलिआ भट्ट  से लेकर तापसी पन्नु  ने ये खबर के लिए कपल को बधाई दी

प्रियंका चोपड़ा ने बधाई बधाई हुए लिखा की
Congratulations you two

विराट कोहली अभी दुबई में है , वो दुबई में खेले जानेवाली आईपीएल की तैयारी कर रहे है . जीरो के प्रोजेक्ट बाद अनुष्का शर्मा ने कोई नया प्रोजेक्ट नहीं लिया  है

अनुष्का शर्मा और विराट खोली ११ दिसंबर २०१७ में इटली में शादी के बंधन में बंधे थे . ये शादी की खूब चर्चा हुई थी.

 

Thursday, June 25, 2020

Nia Sharma Shared his photo from Naagin 4 Vanity (Set)

Nia Sharma Shared his photo from Naagin 4 Vanity (Set) 

अभी धीरे धीरे सभी सीरियल की शूटिंग दूबर सुरु हो रही है वह Naagin 4 की शूटिंग भी सुरु होगयी है।  Nia sharma  नागिन 4 में ब्रिंदा का रोल कर रही है।  Nia sharma ने अपने Instagram से अपनी फोटो सेट के  वैनिटी से शेयर की है जिसमे वो अपने ही अलग अंदाज़ में दिख रही है। 
Nia Sharma ने अपनी ये फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है की ,
Cut to- 3 months later... back to set, my Vanityyyyyyyyyyyyy!! # Naagin 4 (Jaan hatheli pe lekar)

कुछ दिन पहले ही नागिन ४ के मेकर्स ने  प्रोमो रिलीज़ किया है जिसमे शिव मंदिर का सेक्रेट रिवील जल्दी ही होगा ऐसा दिखाया है। नागिन ४ में Nia Sharma बिंद्रा का रोल कर रही है ,Rashami Desai सलाखा का रोल कर रही है और Vijayendra Kumeria देव का रोल कर रहे है। प्रोमो में एक और एक्ट्रेस को दिखाया है परंतु उनका फेस नहीं दिखते है। 



ये Naagin 4 का आखिर का सीक्वेंस होगा , मेकर्स अभी Naagin 4 को ख़तम करना चाहते है , क्यों की वो स्टोरी और एक्टर्स के टेलेंट को न्याय नहीं दे पा रहे है ,
Naagin 5 के नए शो जल्द ही आयेंगे और उनके कलाकार भी शेयर करेंगे । 


आखिर में Rashmi Desai और Nia Sharma ने एकता कपूर को धन्यवाद करते हुए कहा की , हम एकता कपूर के ये फैसले का मान रखते है। 

Real Life Partner Wife Husband Of Mahabharat Actors ! Shaheer Sheikh, Saurabh , Pooja Sharma !

Real Life Partner Wife Husband Of Mahabharat (Star Plus - 2013 ) Actors ! Shaheer Sheikh, Saurabh , Pooja Sharma !


महाभारत सीरियल २०१३ में स्टार प्लस पे टेलीकास्ट हुई थी तब महाभारत सीरियल को अच्छा रेस्पॉन्स दर्शको की और से मिला था , अभी जब लोखड़ौन के समय उसको दोबारा स्टार प्लस पे रिलीज़ किया गया है तब भी लोग उसे बहोत ही पसंद कर रहे है।  


स्टार प्लस की महाभारत के कलाकारो की बात करे तो सभी कलाकारों ने बहोत ही अच्छी एक्टिंग कर अपने दर्शको को अपनी और आकर्षित किया है।    क्या आप जानते हो की इन कलाकारो की रियल में पार्टनर यानि पति और पत्नी कौन है ?  तो चलिए हम आपको महाभारत सीरियल के कलाकारो की रियल लाइफ पार्टनर से रूबरू करते है। 


सबसे पहले बात करते है महाभारत के श्री कृष्णा यानि सौरभ राज जैन  से , सौरभ राज जैन अपना टीवी करियर २००४ में रीमिक्स सीरियल से की थी।  सौरभ राज जैन की उम्र ३४ साल है , उनकी शादी २०१० में एक्ट्रेस रिद्धिमा जैन से हुई है  , रिद्धिमा जैन के साथ सौरभ जैन टीवी पे नच बलिए सीजन ९ में साथ में दिख चुकी है।  


सत्यवती का रोल करने वाली एक्ट्रेस सयंतनी घोश की अभी शादी तो नहीं हुई है परंतु वो उनके बॉयफ्रेंड अनुग्रह तिवारी से जल्द ही शादी करने वाली है , सयंतनी घोश ने अबतक बहोत सारी सीरियल्स काम किया हुआ है , और बेंगोली और हिंदी मूवी में भी उन्होंने काम किया है। 



भीष्म पितामह का रोल करने वाले आरव चौधरी की बात करे तो , आरव ने बहोत सारी पॉपुलर मूवीज जैसे की धूम , लक्ष्य , हॉउसफुल ३,भारत  जैसी मूवीज में काम किया है ,आरव चौधरी का टीवी सीरियल में भी काफी अच्छा योगदान रहा है , आरव चौधरी की पत्नी का नाम है शिखा चौधरी और उनको एक बेटा भी है। 




युधिष्ठिर का रोल करने वाले रोहित भारद्धाज की बात करे तो ,रोहितजी ने अपना टीवी डेब्यू रणबीर राणो सीरियल से की थी।  रोहित भारद्धाज की शादी पूनम भारद्धाज से हुई है और उनको एक बेटी भी है।  


नकुल का रोल करने वाले विन राणा की बात करे तो विन राणा की उम्र ३३ साल है , विन राणा ने अपना टीवी डेब्यू महाभारत के नकुल का रोल से ही की थी।  उसके बाद वो कुमकुम भाग्य और कुंडली भाग्य जैसी पॉपुलर सीरियल में काम कर चुके है। 
विन राणा ने २०१६ में इंडोनेशियन गर्ल नीता सोफ़िआनी से शादी की है। 

लावण्य भारद्धाज ने महाभारत सीरियल में सहदेव का रोल किया था ,लावण्य भारद्धाज ने महाभारत से पहले देवो के देव महादेव सीरियल में नहुषा का रोल किया था और फिर उन्होंने महाभारत ने सहदेव का रोल किया।      
लावण्य भारद्धाज ने इंडोनेशियन गर्ल देदे से २०१६ में शादी की है और उन्दोनो को २ बेटिया भी है।  ..




कौरवो के भाड़े भाई दुर्योधन का रोल करने वाले अर्पित रांका ने महाभारत सीरियल में अपनी एक्टिंग से लोगो को मोहित करदिया , मोहित रांका ने महाभारत सीरियल से पहले तमिल ,तेलुगु और बंगाली मूवी में काम किया था।
अर्पित रांका ने निधि सोमानी रांका से शादी की है और उनको एक बच्चा भी है।



कौरवो में दूसरे भाई दुशासन की बात करे  तो उनका रोल निर्भय वाढवा ने निभाया था। निर्भय ने अपने टीवी सीरियल की शुरुआत ही महाभारत के ये रोल से की थी।
उसके बाद उन्होंने कई सारे ऐसे रोल किये है।  निर्भय वाढवा ने २०११ में प्रीति वाढवा से शादी की है और उनको एक बेटी भी है।  


सुबाला के राजा ,और कौरवो के मामा सकुनी का रोल प्रणीत भट्ट ने किया था।  प्रणीत भट्ट ने २००४ से अपना टीवी डेब्यू किया था।  प्रणीत भट्ट ने २०१५ में  कंचन शर्मा से शादी की है।  



कर्ण का रोल करने वाले अहेम शर्मा की बात करे तो उन्होंने २००८ में चाँद के पार चलो सीरियल से अपना टीवी डेब्यू किया था।  अहेम शर्मा की पत्नी का नाम है पल्लवी रॉय और उन्दोनो को एक बच्चा भी है।




अश्वथ्थामा का रोल करने  वाले अंकित मोहन की बात करे तो अंकित मोहन ने २००६ में MTV Roadies में कन्टेंस्टन्ट के तौरपे अपनी शुरुआत की थी। 
अंकित मोहन की शादी २०१५ में रूचि सवर्ण से की थी । 



Tuesday, May 5, 2020

Shaheer Sheikh Share how He close to her Sisters in DownMemoryLane Series! ( Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke) शहीर शेख ने अपनी बहेनो के साथ की बॉन्डिंग अपनी DownMemoryLane सीरीज में शेयर की

ये रिश्ते है प्यार के एक्टर शहीर शेख अभी चल रहे लोखड़ौन में भी अपनी लाइफ कैसे खुसी से जीना है उसका तरीका ढूंढ लिया है ।

जहा शहीर शेख ने टीवी इंडस्ट्रीज में अपने ११ साल हालही में पुरे किये और उनकी एक अपनी पहचान और उनकी एक छवि दर्शको पे क्रिएट की है ।

अभी शहीर शेख लोखड़ौन के टाइम पे घरे पे ही टाइम बिता ते है और उन्होंने उनकी लाइफ के कुछ अच्छे पल अपने साथ शेयर करने का सोचा है और वो एक सीरीज के रूप में हमारे सामने ला रहे है ।

उन्होंने उसमे बताया की में मेरी बचपन की यादे और उनकी फॅमिली मेमबरस की कुछ बहोत पुराणी परन्तु कीमती फोटोज हमारे साथ शेयर करेंगे जिसका उन्होंने नाम दिया है #DownMemoryLane

आज  की उनकी सभी पोस्ट उनकी सिस्टर को लेकर शेयर की है , जिसमे उन्होंने अपनी बचपन का लुक दिखती और अभी की फोटो शेयर की है और उन्होंने बहोत ही अच्छी बाते उनकी सिस्टर के लिए लिखते हुए कहा है ,




Sisters are a blessing and I was blessed twice.
For the times when I needed counselling, emotional support or just wanted to talk, I would always run to Aleefa. And when it came to all the madness, fun, troubling people or just stupid silly jokes Ifrah was always there. So in short I have been the luckiest brother in the world to have such ideal sisters #AleefaAndIfrah
Moreover, I would also like to thank my parents for treating me and my sisters as equals...because that’s how I look at the world now.
Actually I think they were loved a little more because they were very good at studies and I was not 😅 #DownMemoryLane #fromthebeginning #bachpanse #stayhome #staysafe

ये कैप्शन के जरिए साफ़ लग रहा है की शहीर शेख अपनी सिस्टर से कितने क्लोज है , और वो उनको कितना प्यार और रेस्पेक्ट करते है ।





शहीर शेख अभी चल रही ये रिश्ते है प्यार के सीरियल में अबीर का रोल कर उनके फेन्स का भरपूर मनोरंजन कर रहे है और फेन्स भी उनको सामने उतनाही प्यार देते हुए सीरियल को देखते है और सीरियल को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है ।



शहीर शेख ने अशनूर कौर को किया बर्थडे विश अपने तरीके से , Shaheer Sheikh Wish Ashnoor Kaur` Birthday

अभी के हालत में कोई अपनी बर्थडे पार्टी या गेधरिंग नहीं हो रही है , और ये अच्छी बात है वह अभी सभी लोग सोशल मीडिया के जरिए अपनी बर्थडे मानते और विश करते है । ऐसे में हल ही में अशनूर कौर का बर्थडे  ३ मई को ही था तो शहीर शेख जोकि उनके झांसी की रानी में साथ में काम कर चुके है , वो वाली पुराणी अशनूर कौर के साथ की तस्वीर शेयर करते हुए बर्थडे विश किया है ।


 







शहीर शेख और अशनूर कौर का बॉन्डिंग शूटिंग के दोरानका साफ़ फोटो में दिख रहा है ।
अशनूर कौर को १६ साल कम्पलीट हुए और अशनूर कौर ने ये रिश्ता क्या कहलाता है में यंग नाइरा का रोल किया था और उसके बाद वो पटियाला बेब्स में दिखी थी ।


 

शहीर शेख ने अपनी और अशनूर कौर के साथ की ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था है ,
Happy birthday to this little one, who’s all grown up now ।।। but the charm and innocence is still intact!
May you achieve all that you’ve dreamt of and keep inspiring others to tread the right path। #happybirthday @अशनूरकौर

शहीर शेख ने झाँसी की रानी में नाना साहेब का रोल किया था और अशनूर कौर ने प्रांची का रोल किया था ।

अशनूर कौर ने भी शहीर शेख की विश का जवाब देते हुए सामने लिखा है ,
Aww ! Love love love this one!
How sweet ।।। Thank you so much shaheer bhaiya (Sic )

अशनूर कौर ने अपना बर्थडे उनके बिल्डिंग के वॉचमैन के साथ शेयर करते हुए सेलिब्रेट किया ।
अशनूर कौर ने अपनी ये सेलिब्रेशन करती पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है की ,
A different experience this birthday in a lockdown... Somehow felt good... Celebrated with our Corona fighters, the people working for us, the watchmen(of my society) and the smile on their faces made up for all the restrictions!
#lockdownbirthday #sweet16 #howicelebrated #BirthdayInALockdown

शहीर शेख ने लोकडाउन में सुरु की अपनी बचपन की डाउन मेमोरी लेन सीरीज ! Shaheer Sheikh

अभी जहा सभी एक्टर एक्ट्रेस अपने घर पे है और शूटिंग बंध है वहा सभी एक्टर एक्ट्रेस अपने सोसिअल मीडिया पे एक्टिव है

 
शहीर शेख जोकि ये रिश्ते है प्यार के के लीड एक्टर है और शूटिंग बंध है तो उनको अपने घर पे टाइम स्पेंड करने का मौका मिला है और वो उसे एन्जॉय करते हुए सभी को भी रिक्वेस्ट करते है की आप भी घर पे रहो और आपको जो चीज़ आनंद देता हो वो कीजिये ।

शहीर शेख ने अपने इंस्टाग्राम पे #DownmemoryLane वाली एक सीरीज चालू की है जहा वो अपनी और अपने परिवार की बचपन की  यानि थ्रोबेक की फोटोज शेयर करते है और कैप्शन में उसका वर्णन करते हुए सबको वो फोटोज के बारेमे बताते है ।







शहीर शेख ने अपनी ये बचपन की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है की ,
I’ve always been a traveller at heart… but the best trip I’ve taken in recent times, is down memory lane... made me realise a lot of things. Beautiful priceless memories and I think I will share snippets of my journey with u guys.
#DownMemoryLane #stayhome #staysafe #fromthebeginning #bachpanse #11yearsofshaheersheikh
 

इस पोस्ट के जरिए कहा है की मुझे घूमने का दिल से शोख है परन्तु अभी की मेरी बेस्ट ट्रिप है की में मेरे बचपन के जीवन में जाऊ और वो कीमती यादो को याद करू , में सोच रहा हूँ की में अपनी वो प्रवास आपके साथ फोटो के ज़रिए शेयर करू और उससे शहीर शेख ने #downmemoryLane सीरीज नाम दिया है

शहीर शेख  ने अपनी सीरीज को आगे बढ़ाते हुए ये फोटो शेयर किया है जहा शहीर शेख अपनी दादी यानि ग्रांड मधर के साथ अपनी दो बहेनो की ये पुराणी तस्वीर शेयर की है और कैप्शन में लिखा है ,


 

Kulsooma Begum my Amma (my grandmother), a strong woman who held her family through the ups and downs of life. Who taught me what selfless love is.
She always told me ‘the world can be a better place if we stop thinking only about ourselves’. This and many other life changing lessons that I imbibed from her have shaped me and my thinking process.
As you continue to guide me through life, you will always live in my heart. #DownMemoryLane #fromthebeginning #stayhome #staysafe #bachpanse amma is carrying ifrah and Aleefa standing next to her. (My Sisters)

इस में शहीर शेख अपनी दादी के बारे में अपने विचार शेयर करते हुए कहते है की आपका ज्ञान मुझे जिंदगी भर सहाय करेंगा , और आप मेरे दिल में हमेशा जीवित रहेंगे